मोदी-मैक्री ने की द्विपक्षीय संबंधों के नए युग की शुरुआत

भारत-अर्जेंटीना के बीच 10 एमओयू पर हुए हस्ताक्षर

नई दिल्ली : अर्जेंटीना के राष्ट्रपति मौरिसियो मैक्री और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को भारत-अर्जेंटीना द्विपक्षीय संबंधों के एक नए युग की शुरुआत की। पीएम मोदी ने अर्जेंटीना को लैटिन अमेरिकी दुनिया में भारत का भरोसेमंद दोस्त बताया। पुलवामा में हुए आतंकी हमले की कड़ी भर्त्सना करते हुए अर्जेंटीना ने भारत के साथ एक विशेष घोषणा-पत्र जारी किया। भारत-अर्जेंटीना के बीच 10 एमओयू पर हस्ताक्षर हुए। अर्जेंटीना के राष्ट्रपति मौरिसियो मैक्री अपनी तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर नई पहुंचे।सोमवार को अर्जेंटीना के राष्ट्रपति मौरिसियो मैक्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। दोनों की ये मुलाकात दिल्ली के हैदराबाद हाउस में हुई।

इसके बाद भारत-अर्जेंटीना के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक हुई। फिर भारत-अर्जेंटीना के बीच रक्षा सहयोग; पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग; प्रसार भारती और फेडरल सिस्टम ऑफ मीडिया एंड पब्लिक कॉन्टेंट्स, अर्जेंटीना के बीच प्रसारण सामग्री सहयोग; केंद्रीय औषध मानक नियंत्रण संगठन(सीडीएससीओ), भारत सरकार और खाद्य-चिकित्सा प्रौद्योगिकी के राष्ट्रीय प्रशासन, अर्जेंटीना के बीच फार्मास्यूटिकल्स; अंटार्कटिका एमओयू; कृषि कार्य योजना पर सहयोग; भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद और अर्जेंटीना गणराज्य के श्रम सचिव के बीच समझौता; सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में सहयोग; सूचना और प्रौद्योगिकी के लिए उत्कृष्टता केंद्र को लेकर एमओयू पर हस्ताक्षर हुए। भारत-अर्जेंटीना के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की इस बैठक में दोनों पक्षों ने नाभिकीय, अंतरिक्ष, वाणिज्य, विज्ञान एवं तकनीकी, संस्कृति एवं पर्यटन, सूचना प्रौद्योगिकी, कृषि-रसायन, फार्मा जैसे क्षेत्रों में अब तक हुई प्रगति की समीक्षा की। साथ ही भारत-अर्जेंटीना के बीच आपसी सहयोग के नए क्षेत्र तलाशने पर जोर दिया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com