राधा मोहन ने शहीदों के परिवार को दिया एक महीने का वेतन
नई दिल्ली : केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह पुलवामा के आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिजनों की मदद के लिए आग आए। मंत्री ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि उन्होंने ‘भारत के वीर’ पोर्टल के माध्यम से शहीदों के परिवार को अपने एक महीने का वेतन अर्पित किया। सिंह ने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों के परिवार की मदद के लिए पूरा देश सामने आया है। उल्लेखनीय है कि पुलवामा में आतंकवादी हमले के बाद देश के विभिन्न संगठन और लोग शहीदों के परिजनों की आर्थिक मदद के लिए आगे आए।
जाने-माने उद्योपति मुकेश अंबानी की संस्था रिलायंस फाउंडेशन ने पुलवामा में शहीदों के बच्चों की शिक्षा का पूरा खर्च, उनके बच्चों को रोजगार देने और उनके परिवारों का पूरा खर्च उठाने की मंशा व्यक्त किया। ओलंपिक कांस्य पदक विजेता स्टार मुक्केबाज विजेंद्र सिंह ने अपना एक महीने का वेतन पुलवामा आतंकवादी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के परिवार को देने का फैसला किया। वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि वो शहीद जवानों के परिवारों के बच्चों को झज्जर स्थित अपने सहवाग इंटरनेशनल स्कूल में मुफ्त शिक्षा देंगे। अमिताभ बच्चन ने भी शहीदों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि देने की बात कही। सलमान खान, शिखर धवन सहित कई लोगों ने शहीदों के परिजनों की मदद के लिए आगे आए। महाराष्ट्र में प्रसिद्ध साईंबाबा मंदिर के प्रबंधन ट्रस्ट ने पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के शहीद जवानों के परिवारों को कुल 2.51 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।