यह फिल्म रजनीकांत की ‘काला’ के साथ यह रिलीज हुई है। इस विदेशी फिल्म को भारत में ठीक-ठाक रिव्यू ही मिले। समीक्षकों ने इसमें कई कमियों का जिक्र किया है।

फिल्म का बच्चों की छुट्टियों का फायदा मिला है। स्कूल खुलने से पहले यह फिल्म बच्चों की लास्ट आउटिंग साबित हो रही है।

पिछली फिल्म ‘जुरासिक वर्ल्ड’ को भी भारत में खास पसंद किया गया था। इसकी बड़ी वजह इरफान खान थे जिन्हें इसमें एक रोल मिला था। उस फिल्म ने 101 करोड़ का धंधा किया था।

‘जुरासिक वर्ल्ड फॉलन किंगडम’ इतना नहीं कमा पाएगी। 15 तारीख को ‘रेस 3’ रिलीज हो रही है। सलमान खान की इस मल्टीस्टारर के आगे डायनोसॉर कुछ नहीं कर पाएंगे।

‘जुरासिक वर्ल्ड फॉलन किंगडम’ की कुल कमाई 60 करोड़ के करीब रह सकती है। भारत के लिहाज से इसे बुरा नहीं माना जा सकता।