नई दिल्ली : गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को उच्चस्तीय बैठक कर देश और खासकर जम्मू कश्मीर की सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया। बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, खुफिया सूचना विभाग (आईबी) प्रमुख राजीव जैन और गृह सचिव राजीव गौबा सहित शीर्ष अधिकारी मौजूद रहे। बैठक दो दिन पूर्व जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर रखी गई थी, जिसमें देश ने अपने 40 जवान खो दिए था। इस दौरान शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह को देश और भारत-पाक सीमा की सुरक्षा स्थिति से अवगत कराया। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बैठक में शीर्ष अधिकारियों को आतंकी घटना में शामिल आतंकियों के खिलाफ सभी संभावित कदम उठाने के निर्देश दिए।