नई दिल्ली : जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर उनसे कश्मीरी छात्रों और व्यापारियों की देशभर में सुरक्षा सुनिश्चित करने से जुड़े पुख्ता इंतजाम करने का आग्रह किया है। उमर अब्दुल्ला ने करीब आधे घंटे चली इस मुलाकात के दौरान जम्मू क्षेत्र में शांति बहाली और हिंसक प्रदर्शनों पर लगाम लगाए जाने के लिए उपयुक्त कदम उठाने का आग्रह भी किया। कश्मीर के पुलवामा में 48 जवानों के आतंकी हमले में शहीद होने के बाद देशभर में आक्रोश का माहौल है।
टि्वटर के माध्यम से मुलाकात की जानकारी देते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा कि गृहमंत्री से मिलकर उन्होंने शहीद जवानों के लिए अपनी संवेदना व्यक्त की और जम्मू क्षेत्र में शांति बहाली के लिए सभी उपयुक्त कदम उठाए जाने का आग्रह किया। इस दौरान उन्होंने गृहमंत्री को इस बात से भी अवगत कराया कि देशभर में कई स्थानों से कश्मीरी छात्रों और अन्य लोगों को डराने और परेशान करने की खबरें आ रही हैं। इस संबंध में उन्होंने एक नोडल अधिकारी की नियुक्त करने का आग्रह किया। अब्दुल्ला ने बताया कि राजनाथ सिंह ने उन्हें इस संबंध में सभी उपयुक्त कदम उठाए जाने का वादा किया।