
क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने बताया कि दो चरणों में बसों की सेवाएं उपलब्ध कराने के बाद अब तृतीय चरण में लखनऊ क्षेत्र से पांच मार्च तक 400 बसों का संचालन किया जाएगा। इसके लिए संचालित बसों की संख्या तय करते हुए सभी कर्मियों की आलमबाग, कैसरबाग और चारबाग बस अड्डे पर ड्यूटी लगा दी गई है। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं को कुम्भ स्पेशल बसें कैसरबाग, आलमबाग व चारबाग बस अड्डे से हर आधे घंटे के अंतराल पर मिलेगी। लखनऊ के चारबाग, आलमबाग व कैसरबाग से जाने वाली बसें मुख्य स्नान छोड़कर सामान्य दिनों में प्रयागराज के सिविल लाइन तक जाएगी। मुख्य स्नान में माघी पूर्णिमा व शिवरात्रि पर्व पर लखनऊ क्षेत्र से रवाना होने वाली बसें देव प्रयाग (रूद्धपुर) अस्थायी बस स्टेशन तक श्रद्धालुओं को पहुंचाएगी। वापसी में सामान्य दिनों और मुख्य स्नान पर्व पर अगल-अलग बस स्टेशनों से बसें श्रद्धालुओं को उपलब्ध होंगी। क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि माघी पूर्णिमा का स्नान 19 फरवरी को है जबकि महाशिवरात्रि का स्नान चार मार्च को है।