नई दिल्ली : दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष शीला दीक्षित ने करोल बाग के एक होटल में मंगलवार की सुबह आग लगने से 17 लोगों की मौत पर गहरा दुख जताया है। शीला दीक्षित राम मनोहर लोहिया अस्पताल में मृतकों के परिवार वालों से मिलकर परिवारजनों को सांत्वना दी। प्रदेश अध्यक्ष ने मांग की है कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी(आप) सरकार को इस दुखद घटना की जांच के लिए तुंरत एक कमेटी का गठन करें ताकि इस हादसे के लिए जिम्मेदारी लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा मिल सके। वहीं शीला दीक्षित ने कहा कि कि कांग्रेस पार्टी इस हादसे का शिकार हुए मृतकों के परिवार वालां के दुख में उनके साथ खड़ी है।