छपरा (बिहार) : देश, शिक्षा एवं जनतंत्र को बचाने तथा बजट कटौती एवं तेरह प्वाइंट रोस्टर के खिलाफ संयुक्त रुप से 18 फरवरी को संसद का घेराव किया जायेगा जिसमें सारण प्रमंडल की महत्वपूर्ण भागीदारी होगी । यह बात एसएफआई राज्य अध्यक्ष शैलेन्द्र यादव तथा एआईएसएफ राज्य उपाध्यक्ष राहुल कुमार यादव ने संयुक्त रूप से रविवार को कही। उन्होंने कहा कि संसद का घेराव करने के लिए सारण प्रमंडल से 25 हजार छात्र छात्राओं का जत्था दिल्ली जायेगा। छात्र नेताओं ने कहा कि देश में मौजूदा फांसीवादी सरकार अपने हर मोर्चे पर विफल है तथा अपनी विफलता को छुपाते हुए तरह-तरह के षड़यंत्र रच रही है। एक तरफ किसान आत्महत्या कर रहे हैं तो, दूसरी तरफ सरकार शिक्षा के बजट में कटौती कर किसानों, मजदूरों के बच्चों को शिक्षा से दूर करने का षड़यंत्र कर रही है।
यह सरकार अपना पूरा कार्यक्रम आरएसएस के एजेण्डों के अनुरूप कर रही है तथा षड़यंत्रकारी तरीके से पिछड़ा ,अति पिछड़ा, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यकों से सम्बंधित छात्रों की उच्च शिक्षा में हिस्तेदारी को खत्म करने के नापाक इरादों के साथ 13 प्वाईंट रोस्टर को विश्वविद्यालय कैम्पस में लागू कर संविधान द्वारा प्रदत आरक्षण को खत्म करने की कोशिश की जा रही है। इसे वामपंथी छात्र संगठन कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। नेताद्वय ने कहा कि सरकार की दोषपूर्ण शिक्षा नीति एवं आरक्षण खत्म करने की क्रूर चाल को छात्रों एवं आम जनता के बीच आंदोलन एवं संघर्ष के माध्यम से बेनकाब करेंगे एवं सड़क से लेकर संसद तक लड़ाई जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि 18 फरवरी को एआईएसएफ-एसएफआई के सैकड़ों छात्र संसद घेरने के लिए दिल्ली के लिए छपरा जंक्शन से रवाना होंगे। उन्होंने कहा कि जिला अध्यक्ष राजीव कुमार, अमित नयन, दीपक राज, आलोक, विकास आदि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जुटे हुए हैं।