बोले, पार्टी 2019 का लोस चुनाव लड़ेगी, सरकार बनने पर एक सप्ताह में मंदिर निर्माण
नई दिल्ली : विश्व हिंदू परिषद(वीएचपी) के पूर्व अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने शनिवार को इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में अपनी राजनीतिक पार्टी हिंदुस्थान निर्माण दल(एचएनडी) की औपचारिक घोषणा की। उन्होंने कहा कि पार्टी 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ेगी और सरकार बनने पर एक सप्ताह में अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा। एचएनडी का राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रवीण तोगड़िया को घोषित किया गया। तोगड़िया ने इस मौके पर नौ सदस्यीय राष्ट्रीय टीम की भी घोषणा की, जिसमें इसमें नरेन्द्र खटाना, चौधरी सुरेश सिंह, सुरेन्द्र सिंह कुशवाहा, जंग बहादुर पटेल और शैलेंद्र जैन महामंत्री हैं। अखिल भारतीय संगठन महामंत्री महावीर, अखिल भारतीय सह संगठन महामंत्री रामानुज पटेल को बनाया गया है, जबकि केदार नाथ सचान और प्रकाश कहार महामंत्री हैं। तीन प्रवक्ता भी घोषित किए, इनमें रूबी सिंह सहरावत, डॉ रेखा गुर्जर, रजनी ठुकराल शामिल है।
नौ सदस्यों की उच्चाधिकारी समिति में डॉ प्रवीण तोगड़िया, नरेन्द्र खटाना, सुरेश सिंह चौधरी, सुरेन्द्र सिंह कुशवाहा, जंग बहादुर पटेल, शैलेंद्र जैन, रामानुज पटेल, केदार नाथ सचान और प्रकाश कहार शामिल हैं। उन्होंने कहा कि अजीत पाल, बालकृष्ण प्रजापति, डॉ जगदीश गुर्जर, रामनिवास यादव, सुनील कश्यप सहित 251 लोगों की राष्ट्रीय कार्यकारिणी होगी उनके नाम बाद में घोषित किए जाएंगे। प्रवीण तोगड़िया ने इस मौके पर कांग्रेस के साथ-साथ अयोध्या में मंदिर निर्माण और रोजगार सहित तमाम मुद्दों पर भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मंदिर अब नहीं बनेगा तो कब बनेगा। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर पर बहुत राजनीति हुई। श्रद्धा का उपयोग कर लाखों के प्राण गए, हजारों लोग जेलों में हैं और चुनाव जीतकर वादों पर सभी पलटे। उन्होंने कहा कि एचएनडी का प्रस्ताव है कि सरकार बनने पर संसद में कानून बनाकर सोमनाथ की तर्ज पर अयोध्या में श्रीराम का भव्य मंदिर बनाया जाएगा।