नई दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को शिक्षाविद् और भारत के तीसरे राष्ट्रपति डॉ. जाकिर हुसैन को 122वीं जयंती पर याद किया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने यहां राष्ट्रपति भवन में जाकिर हुसैन के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। उल्लेखनीय है कि जाकिर हुसैन का जन्म 8 फरवरी, 1897 को हैदराबाद में हुआ था। वह 13 मई, 1967 से 3 मई, 1969 तक देश के तीसरे राष्ट्रपति के पद पर आसीन रहे। डॉ हुसैन का शिक्षा क्षेत्र के प्रति काफी लगाव रहा| महात्मा गांधी ने 1937 में उन्हें राष्ट्रीय शिक्षा आयोग का अध्यक्ष बनाया था। आगे चलकर ज़ाकिर हुसैन ने उस बुनियादी शिक्षा के क्रमिक विकास को बढ़ावा दिया, जिसकी कल्पना गांधी ने की थी। डॉ हुसैन भारत रत्न से भी सम्मानित किए गए।