Delhi : राममनोहर लोहिया अस्पताल की महिला डॉक्टर ने की खुदकुशी

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली जिले के राममनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल की 52 वर्षीय एक महिला डॉक्टर ने बुधवार को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटनास्थल से पुलिस ने एक सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसमें डॉक्टर ने विभागीय स्तर की परेशानी का जिक्र किया है। उसने यह लिखा है कि विभागीय परेशानी को लेकर वह पिछले कुछ दिनों से तनाव में थी। इस कारण उसने यह कदम उठाया है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। एडिशनल डीसीपी कुमार ज्ञानेष के अनुसार सुसाइड नोट में लिखी परेशानी के कारणों की जांच की जाएगी। इस बारे में महिला डॉक्टर के पति से भी पूछताछ कर उनकी परेशानी के बारे में जानकारी ली जा रही है।

वहीं आरएमएल के रेडियोलॉजी विभाग में कार्यरत डॉक्टर व अन्य कर्मियों से भी इस बारे में पूछताछ कर यह जानकारी जुटाई जा रही है कि आखिरकार ऐसी क्या परेशानी थी, जिसे लेकर डॉक्टर इतने तनाव में आईं कि उन्होंने फांसी लगा ली।खुदकुशी करने वाली महिला डॉक्टर की पहचान पूनम वोहरा के रूप में हुई है। वह आरएमएल के सरकारी फ्लैट में रहती थीं। वह आरएमएल रेडियोलॉजी विभाग में तैनात थीं। वह पिछले 20 सालों रेडियोलॉजिस्ट कंसलटेंट के रूप में काम कर रही थीं। उनके परिवार में पति के अलावा बच्चे हैं। बुधवार को पूनम छु़ट्टी पर थीं। घटना के वक्त उनके पति व बच्चे घर में नहीं थे। अचानक ही दोपहर में उन्होंने पंखे से लटक कर जान दे दी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com