दिल्ली में बढ़े अपराध, शीला ने जताई कानून व्यवस्था पर चिंता

केजरीवाल सरकार ने नहीं उठाया कोई कदम : शर्मिष्ठा मुखर्जी

नई दिल्ली : दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित ने अमन विहार में एक वर्ष की बच्ची के साथ बलात्कार की घटना की तीव्र भर्त्सना करते हुए गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने दिल्ली की कानून व्यवस्था की बिगड़ती हुई स्थिति पर भी चिंता जताई। कांग्रेस पार्टी की प्रवक्ता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस के रिकॉर्ड में अमन विहार को जघन्य अपराधों, बच्चों के विरुद्ध यौन शोषण और देह व्यापार के लिए कुख्यात माना गया है, इसके बावजूद दिल्ली पुलिस ने क्षेत्र में बढ़ते हुए अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया।

उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों में बलात्कार के बहुत से मामले, छेड़छाड़ और बच्चों के अपहरण जैसे अपराध अमन विहार में घटित होते रहे हैं। इन अपराधों को रोकने में न तो केजरीवाल सरकार और न ही दिल्ली पुलिस ने कोई प्रभावी कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि अमन विहार अपराधों को लेकर इतना कुख्यात है कि दिल्ली पुलिस का थाना भी मौजूद हैं, लेकिन तब भी वहां अपराधों की भरमार बढ़ती जा रही है। शर्मिष्ठा ने दिल्ली में महिलाओं के विरुद्ध बढ़ते जघन्य अपराधों को रोकने में असफल होने पर केजरीवाल द्वारा मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि दिल्ली ‘क्राइम कैपिटल ऑफ इंडिया’ बन गई है, जैसा कि एनसीआर की अपराध रिपोर्ट में दिल्ली अन्य मेट्रोपोलिटन शहरों के मुकाबले महिला और बच्चों के प्रति अपराध में सबसे पहले स्थान पर है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com