संबित पात्रा ने राहुल और वाड्रा को बताया अपराधी
नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी दल के मुख्यालय के बाहर लगे पोस्टर पर दो अपराधियों की तस्वीर लगी है, जिसमें एक नेशनल हेराल्ड मामले में जमानत पर बाहर है और दूसरे से प्रवर्तन निदेशालय मनी लांड्रिंग के सामने पेश हुआ है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जमानत पर बाहर हैं तो वहीं वाड्रा मनी लांड्रिंग के मामले में फंसे हैं। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार कांग्रेस पार्टी के एजेंडे में है।
पात्रा ने आरोप लगाया कि वाड्रा की जो 8-9 संपत्तियां लंदन में हैं, उनमें से एक 2009 में पेट्रोलियम डील के लिए कमीशन में मिली थी। इसके शेयर जिनटेक्स कंपनी से स्काइलाइट कंपनी में शेयर किए गए थे। इसके साथ भी उन्होंने यह भी आरोप भी लगाया कि दिल्ली के मालचा मार्ग में भी वाड्रा की एक संपत्ति है, जिसके बारे में कम ही लोगों को पता है। उन्होंने कहा कि ये प्रॉपर्टी जगदीश शर्मा के नाम पर है और वह वाड्रा के करीबी हैं। बाद में इस संपत्ति को एमजीआर-एमजीएफ को दिया गया जो अगस्ता वेस्टलैंड मामले में आरोपित हैं। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि 2019 की जंग भ्रष्टाचारियों के समूह और पारदर्शी शासन के बीच में होने वाली है।