राघवेन्द्र प्रताप सिंह
लखनऊ : यूपी विधानसभा के बजट सत्र में पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्ष द्वारा राज्यपाल पर फेंके गए कागज के गोले और वेल में किये गये हंगामे से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काफी नाराज दिखे। अभिभाषण के बाद विधानसभा के सेंट्रल हाल में पत्रकारों को संबोधित करने आये योगी ने कहा कि सदन की परंपरा के अनुसार आज राज्यपाल के संयुक्त अभिभाषण के दौरान बजट सत्र की शुरुआत हुई है लेकिन उनके अभिभाषण के दौरान विपक्ष का आचरण बेहद निंदनीय है। संसदीय लोकतंत्र की गरिमा इस प्रकार के आचरण से गिरती है।सपा के सदस्यों ने गुंडागर्दी करते हुए पेपर बॉल फेंके और राज्यपाल पर प्रहार करने की कोशिश की। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि सपा अभी भी अपनी गुंडागर्दी के आचरण से बाज नही आ रही है।
उन्होंने कहा कि सपा.बसपा.कांग्रेस का आचरण लोकतंत्र को कमजोर करता हैए इससे साबित होता है कि इन सभी की निष्ठा लोकतंत्र में नही है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के संदर्भ में पूंछे गये सवाल के जवाब में कोई जवाब नही दिया। उनके जवाब में उत्तर देने आए विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अब तक की सबसे असफल सरकार हैए और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज तक के सबसे असफल मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी महात्मा गांधी ए लोहिया जी के विचारों पर चलने वाली है ए हम कभी संस्कृति को भूलते नही है। भाजपा राम जी को इतना सड़क पर ले आई है कि राम जी ने इनका माथा उल्टा कर दिया है। चौधरी ने मुख्यमंत्री का बिना नाम लिए बोला कि गुंडा गुंडा को पहचानता है।उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री को ऐसी हल्की बातें नही करनी चाइये । राज्यपाल भी परंपरा से हट कर भाषण दे रहे है ।