नई दिल्ली : ग्रेटर कैलाश एरिया में एक फरवरी की देर रात को दो अज्ञात बाइक-सवारों द्वारा स्वराज इंडिया पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और चीफ प्रवक्ता अनुपम पर हुए हमला मामले में की तथ्य सामने आए हैं। हमले में चाकू से चोट उनके कान और आंख के नीचे लगे है। हमले के बाद आरोपित फरार हो गए। सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने आसपास के कुछ लोगों को पूछताछ में लिए हिरासत में लिया है। पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कह रही है।
स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनुपम ने बताया कि एक फरवरी को वह ईस्ट ऑफ कैलाश के संत नगर में थे। रात के समय दो युवकों ने पीछे से आकर उनपर हमला किया। सब कुछ इतनी तेजी से हुआ कि जब तक वह तरीके से रिएक्ट कर पाता वो भाग निकले। दोनों नकाबपोश हमलावरों ने प्रोफेशनल ढंग से अपने काम को अंजाम दिया लेकिन वो सफल नहीं हो सके। पीड़ित के कान और आंख के बीच चोट लगी, फिर किसी धारदार हथियार (चाकू/ब्लेड जैसी) आंखों पर वार किया गया। चश्मे के कारण पीड़िता का डिफ्लेक्ट हो गया और आंख बाल बाल बच गई।
मैंने बहुत ऊंची आवाज में उन पर चिल्लाया और पीछा करने की कोशिश की लेकिन मोबाइल फोन लेकर वो फरार हो गए। चेहरे पर और आंख के ठीक नीचे कटने के निशान हैं जिससे काफी खून बहा और मेरा चश्मा टूट गया है।उन्होंने कहा कि घटना के तुरंत बाद मैं फोन को लेकर चिंतित था, इसलिए चेहरे से बह रहे खून और चोट पर भी ध्यान नहीं गया। लेकिन बाद में समझ आया कि फोन लेना तो सिर्फ साजिश का हिस्सा था ताकि पूरी घटना को मोबाइल स्नैचिंग बना दिया जाए। यह एसिड एटैक के पैटर्न वाला एक जानलेवा हमला था। असल मकसद फोन नहीं था, असल टारगेट मेरी आंखें थी और मुझे डराना था लेकिन इस तरह की कायराना हमलों से हम डरने झुकने वाले नहीं।