नई दिल्ली : दिल्ली कैंट इलाके में देर रात तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक पर सवार दो सेन्यकर्मियों को कुचल दिया। घायलों को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने लांसनायक जितेंद्र कुमार यादव(28) को मृत घोषित कर दिया। हादसे में घायल राइफल मैन की पहचान उदयप्रताप(28) के रूप में हुई है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक बस्ती यूपी निवासी राजू प्रसाद(41) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार हादसा दिल्ली कैंट के जीजीआर पीडीआर क्रॉसिंग के पास हुआ। सेना में तैनात राजस्थान निवासी लांसनायक जितेंद्र एटा यूपी निवासी उदयप्रताप के साथ बाइक से अपने कैंप में जा रहा था। दोनों की तैनाती 17 राजस्थान राइफल में है। रास्ते में दोनों चौक पर पहुंचे अचानक पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में जितेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उदय प्रताप की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद राहगीरों ने ट्रक चालक को दबोच लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने से हुई मौत का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।