गृह मंत्रालय की पहल ‘भारत के वीर’ के तहत ड्यूटी के दौरान शहीद हुये 17 अर्द्धसैनिक बलों के परिवारों को शनिवार को आर्थिक सहायता के रूप में 2.5-2.5 लाख रूपये रुपये दिए गए.
सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक रजनीकांत मिश्र ने बल के कार्यालय में शहीद जवानो के परिवारों को बीच चेक वितरित किया . जिन शहीदों के परिजनों के बीच चेक का वितरण किया गया है उनमें बीएसएफ के दस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के चार, असम राइफल्स के दो और सशस्त्र सीमा बल के एक जवान के परिजन शामिल हैं .
बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि एक निजी कंपनी जमना ऑटो इंड्रस्टीज लिमिटेड ने यह आर्थिक सहायता प्रदान की है. गृह मंत्रालय ने भारत के वीर (बीकेवी) कार्यक्रम की शुरूआत अप्रैल 2017 में की थी. ये अर्धसैनिक या केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल गृह मंत्रालय के अंतर्गत आते हैं.
अधिकारी ने बताया कि अब तक इस निधि के कोष में 45.32 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हुई है.