नई दिल्ली : अंबेडकर नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक युवती पर मोटरसाइकिल सवार युवक ने ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया। गनीमत रही कि युवती का चेहरा बच गया लेकिन पैर पर ज्वलनशील पदार्थ गिरने से जख्मी हो गई। घटना के बाद हमलावर युवक मौके से फरार हो गए। घटना के समय युवती हर दिन की तरह काम करने के लिए जा रही थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने 25 साल की पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है। शुरुआती छानबीन में पता चला है कि पहले दोनों लिव-इन-रिलेशन में रहते थे। हालांकि युवती ने बाद में शादी से इनकार कर दिया था, जिसके बाद युवती ने उसके खिलाफ कालका जी थाना में रेप का केस भी दर्ज करवाया था। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के मुताबिक 25 साल की पीड़िता रेशमा (बदला हुआ नाम) अपने परिवार के साथ दक्षिणपुरी में रहती है। वह बदरपुर स्थित एक शोरूम में नौकरी करती है। बदरपुर में ही काम करने के दौरान उसका आरोपित युवक से मुलाकात हो गई थी, जहां दोनों के बीच प्यार हो गया, जिसके बाद दोनों कालका जी इलाके में लिव-इन-रिलेशन में रहने लगे। युवक और युवती एक ही समुदाय के हैं। हालांकि कुछ समय बाद युवती ने शादी से इनकार कर दिया, जिसके बाद वह अलग रहने लगी। बाद में युवती ने युवक के खिलाफ कालका जी थाने में बलात्कार का मामला भी दर्ज करवाया। पीड़ित के एक जानकार ने बताया कि वह हर दिन की तरह गुरुवार सुबह करीब 11 बजे काम करने के लिए बदरपुर जा रही थी। इसी बीच इलाके में सरकारी स्कूल के गेट के ठीक सामने मोटरसाइकिल सवार दो युवक आकर रुके। जब तक युवती कुछ समझ पाती। एक युवक ने उसके ऊपर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया।