कम हाइट वाली लड़कियां खुद को स्टाइलिश दिखाने के लिए तरह तरह के कपडे पहनते हैं. ऐसे में लड़कियां अपने लुक पर ज्यादा ध्यान देती हैं. आज हम बात करेंगे उन महिलाओ की जिनका कद छोटा है, जिसके चलते वे परेशान होने लगती है की वे ऐसे किस तरह के कपडे कैरी करे जिनसे वे खूबसूरत और लम्बी नजर आये. अगर कम हाइट वाली लड़कियां अगर साड़ी कैरी करती हैं तो वो लम्बी दिखाई देती हैं. आइये जानते हैं कैसे पहनना साड़ी.
छोटे कद वाली महिलाओं के लिए खास टिप्स :
* अगर आपका कद छोटा है तो आप एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ी पहनने से बचें, आप हमेशा प्लेन और एक रंग की ही साड़ी पहने. इससे आपका कद ज्यादा लगेगा.
* आप हाई वेस्ट की जींस भी पहन सकती है इससे भी आपका कद लंबा लगता है. साथ ही लंबे दिखने के लिए लंबी धारियों वाले कपड़े पहन सकती हैं.
* अगर कुर्ते पहनना चाहती है तो ध्यान रखें के आपकी कुर्ती घुटनों से नीचे हो. जितना लंबी आपकी कुर्ती होगी, उतना ही ज्यादा आप लंबी लगेंगी.
* अगर साडी पहनना चाहती है तो सिर्फ एक और डार्क रंग की साड़ी ही पहनें. साथ ही आप डार्क नीले रंग के कपडे पहन सकती हैं.