रायपुर पहुंचे पूर्व सीएम ने रमन सिंह पर साधा निशाना
रायपुर (छत्तीसगढ़) : मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह रविवार को अपने एक दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पूर्व भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 15 वर्षों तक मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार सत्ता भोगी हो गयी थी। वे राजनीति छोड़ व्यापार कर रहे थे। जमीनों को हड़पना, कालाबाजारी करना और चावल के भ्रष्टाचार करने में लगे हुए थे। जनता ने सही निर्णय लेकर कांग्रेस को जीत दिलाई है। अब हम सभी की ज़िम्मेदारी है कि कांग्रेस ने जो वादे किए हैं उसे पूरा करें।
इस दौरान दिग्विजय सिंह ने राम मंदिर मुद्दे पर भी कहा कि राम मंदिर बनाने से उनको रोका किसने हैं? पत्रकारों ने जब उनसे पूछा की क्या आप लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं, तो उन्होंने कहा, 28 जनवरी को राहुल गांधी आ रहें है, उनका भाषण सुनिये। मैंनें इस तरह के फैसले कभी खुद नहीं लिये, जो पार्टी का फैसला होता है वो मुझे स्वीकार है। इसके साथ ही दिग्विजय सिंह से जब पूछा गया कि बाबा रामदेव ने कहा है कि 70 सालों में किसी भी सन्यासी को भारत रत्न नहीं दिया गया है। रामदेव ने भारत सरकार से आग्रह किया है कि सन्यासी को भी भारत रत्न दिया जाये। इसके जवाब में दिग्विजय ने कहा, देखिये मैं रामदेव को न संत मानता हूं और न ही साधु मानता हूं, वो एक व्यवसायी हैं।