केमार रोच का कहर, चटकाये 5 विकेट
ब्रिजटाउन : तेज गेंदबाज केमार रोच के बेहतरीन गेंदबाजी (11 ओवर में 17 रन देकर पांच विकेट) की बदौलत वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला के पहले मैच में इंग्लैंड की टीम को मात्र 77 रनों पर समेट दिया। विंडीज के खिलाफ यह इंग्लिश टीम का चौथा सबसे कम स्कोर है। 21वीं सदी में इंग्लैंड की पूरी टीम छठी बार 100 रन के अंदर सिमट गई। इंग्लैंड के लिए केटन जेनिंग्स ने सर्वाधिक 17 रन बनाए। जेनिंग्स के अलावा जॉनी बेयरस्टो और आदिल राशिद ने 12-12 व सैम करन ने 14 रन बनाए। विंडीज के लिए रोच के अलावा अलजारी जोसफ और जेसन होल्डर ने दो-दो व शैनन ग्रैबियल ने 1 विकेट लिया।
विंडीज ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट पर 127 रन बना लिए हैं। विंडीज की कुल बढ़त 339 रनों की हो गई है। इससे पहले विडींज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शिमरॉन हेटमायर (81), रोस्टन चेज (54) और साई होप (57) के अर्धशतकीय पारियों की बदौलत पहली पारी में 289 रन बनाए थे। इन तीनों के अलावा कार्लोस ब्रैथवेट ने 40 और जॉन कैम्पबेल ने 44 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से पहली पारी में जेम्स एंडरसन ने पांच, बेन स्टोक्स ने चार और मोईन अली ने एक विकेट लिया।