नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के उत्तरी जिले के सिविल लाइन इलाके में दम घुटने से दो लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार मृतकों की पहचान रंजीत (45) और चंदन (25) के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि सिविल लाइन श्रीराम रोड स्थित कोठी संख्या-29 से जुड़े सर्वेंट रूम में दो युवक अचेत अवस्था में पड़े हुए हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार रंजीत और चंदन दोनों उक्त कोठी में काम करते थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार देर रात कमरा गर्म करने के लिए दोनों ने तंदूर जलाया था। शुरूआती जांच में पता चला है कि दोनों ने तंदूर को बुझाए बिना सो गए। पुलिस की मानें तो कमरा छोटा था और तंदूर जल रहा था| लिहाजा कार्बन मोनोऑक्साइड की वजह से दोनों की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।