नई दिल्ली : केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने गुरुवार को कहा कि ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान समाज में परिवर्तन लाने में सफल रहा है। सरकार के निरंतर प्रयासों के साथ, हम एक संपूर्ण सामाजिक परिवर्तन लाने में सफल रहे हैं। यह बात मेनका गांधी ने ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ वर्षगांठ पर भारतीय प्रवासी केन्द्र में ‘राष्ट्रीय बालिका दिवस’ के अवसर पर कही है। वहीं केन्द्रीय बाल विकास मंत्रालय के सचिव राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ की दिशा में सराहनीय कार्य करने के लिए मैं सभी राज्यों और जिलों को बधाई देता हूं। साथ ही आग्रह करता हूं कि वे बालिकाओं को शिक्षित और सशक्त बनाने के लिए अपने उत्कृष्ट कार्य को जारी रखें।