क्वींसटाउन एडवेंचर थ्रिल्स के 60 साल पूरे होने पर जश्न

न्यूलजीलैंड का पर्यटन व्य‍वसाय कर रहा आयोजन

क्वींसटाउन : न्यूलजीलैंड का प्रतिष्ठित पर्यटन व्य‍वसाय क्वींसटाउन में एडवेंचर थ्रिल्सम के 60 साल पूरे होने का जश्ना मना रहा है। जब कावाराउ जेट सर्विसेज को लॉन्च् किया गया था उस समय जेट बोट्स पानी से संबंधित यात्रा में सबसे नई चीज थी। यह क्वींसटाउन में 60 वर्ष पहले न्यूजीलैंड टूरिज्मब का लुभावना अनुभव बन गया था। वह वर्ष था 1958 और हैमिल्टेन ‘जेट’ बोट बोटिंग का एक नया क्रांतिकारी अंदाज था और पेईंग ग्राहकों की पहली खेप ने जेट-चालित मेल्होप श्रेणी की नौका पर सवार होकर कवारो जलप्रपात बाँध के आर-पार के नौकायन का अनुभव किया।

प्रति राइड पांच शिलिंग्सह पर, हॉलिडे मेकर्स जल्द ही रोमांच के लिए कई गतिविधियां लेकर आये और क्वीं सटाउन की पहली एडवेंचर एक्टिविटी को लॉन्चि किया गया। इससे कवारो जेट सर्विसेज (अब केजेट के नाम से विख्याात) अग्रणी एडवेंचर टूरिज्मच का पर्याय बन गया। वे पहली ट्रिप्स) क्वींएसटाउन स्थित क्रिस्टियन कैंपिंग ट्रस्टच के लिए बेहद सफल फंड रेजर्स रहीं और इस रकम का निवेश परिचालन में किया गया। वास्तव में लेक वाकाटिपू के फ्रैंकटन सिरे से परिचालन करने वाली कंपनी ने 1960 में अपना परिचालन क्वीं सटाउन के मेन टाउन पियर में स्थारनांतरित कर लिया जहां से यह आज भी परिचालन कर रही है।

जेट बोट को न्यू जीलैंड के इंजीनियर विलियम हैमिल्टरन ने डिजाइन किया है और इसकी परिकल्पहना दक्षिणी आइलैंड के पूर्वी प्लेयन्सै में बहने वाली उथली, चट्टानी नदियों के पानी पर जीत पाने के लिए की गई थी। आज, यह उन नदियों को अनुभव करने का सबसे अच्छाब तरीका है और न्यूहजीलैंड का कोई भी एडवेंचर हॉलिडे वाटरवेज पर इन हाई-स्पीरड स्पिन के बगैर अधूरा है। केजेट क्वींसटाउन के तीन वाटरवेज पर भ्रमण का परिचालन करता है। इसमें चुनौतीपूर्ण उथली चोटियों, चट्टानी गड्ढों और बेहद हलचल वाले जल के साथ कवारो और शॉटओवर नदियां शामिल हैं, जहां 60 मिनट की जेट बोट राइड 95 किमी प्रति घंटा तक की रफ्तार पकड़ती है और यात्री 45 किलोमीटर की यात्रा में 360 डिग्री स्पिन का भी लुत्फ उठाते हैं। यह कंपनी रोलओवर सुरक्षा प्रदान करने के लिए जेट बोट्स पर रोल बार्स लागू करने वाली पहली कंपनी है। ये अब सभी कॉमर्शियल जेट बोट्स के लिए सुरक्षा के बेंचमार्क बन गए हैं, जो नवाचार की परंपरा को जारी रख रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com