लखनऊ : उप्र लोकसेवा आयोग द्वारा पीसीएस-2017-मेन्स की आगामी 18 जून से होने वाली परीक्षाओं की तिथियों को स्थगित करने की मांग को लेकर प्रतियोगी छात्रों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दरवाजे पर दस्तक दी है। मुख्यमंत्री को सम्बोधित किए गए पत्र में प्रतियोगी छात्रों ने आयोग की कारगुजारियों पर उनका ध्यान आकृष्ट कराते हुए परीक्षा की तिथियों पर पुनर्विचार की मांग की है।
उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग के गड़बड़झाले के खिलाफ आवाज बुलन्द करने वाले प्रतियोगी छात्र राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर भेंट की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को सम्पूर्ण प्रकरण से अवगत कराया। इस दौरान मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया कि पीसीएस-2016 का परिणाम निकालने के बाद ही परीक्षा कराएं ताकि सफल छात्र पीसीएस-2017 की परीक्षा में सम्मिलित न हों और अन्य अभ्यर्थियों को मौका मिल सके। यह भी अनुरोध किया गया कि पीसीएस-2017 की मेन्स परीक्षा की तिथि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नियत तिथि जुलाई 2018 के निर्णय आने के बाद सम्पन्न करायी जाये। मुख्यमंत्री ने प्रतियोगियों के हित में जल्द ही निर्णय लेने का आश्वासन दिया।