शहर सरकार ने जारी किया पर्यावरण कैलेंडर
लखनऊ : सरल केयर फाउडेंशन के द्वारा यूपी प्रेस क्लब में ‘पर्यावरण कैलेंडर’ लौंचिंग और ‘पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता’ विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया ने इस अवसर पर पर्यावरण कैलेंडर जारी किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप मे एडीशनल डायरेक्टर शिक्षा विभाग ललिता पांडे, राजेश राय ने हिस्सा लेकर ‘पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता’ विषय पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम में महापौर संयुक्ता भाटिया ने ‘पर्यावरण कैलेंडर’ के विचार को पर्यावरण की नजर से बहुत अच्छा बताया। इसके साथ ही साथ कहा कि पर्यावरण कोे लेकर जनजागरूकता बहुत जरूरी है। लोगों की जागरूकता और भागीदारी से ही पर्यावरण को सही किया जा सकेगा।
सरल केयर फाउडेशन की प्रेसीडेंट रीता सिंह ने बताया कि ‘पर्यावरण कैलेंडर’ में छुटिट्यों की जगह पर सालभर पर्यावरण के मुददे को लेकर आयोजित होने वाले दिनों को दिखाया गया है। इस ‘पर्यावरण कैलेंडर’ का उददेश्य यह है कि हमें साल भर पर्यावरण से जुडे विभिन्न दिवस याद रहे, जिससे हम साल भर अलग अलग दिनों में पर्यावरण को प्रभावित करने वाले मुददो के प्रति सजग रहे। ‘पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता’ सेमीनार में हिस्सा लेते हुये कई सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने अपनी राय रखी। विशाल सिंह, अभिजीत बिसेन, ओम कुमारी सिंह, प्रभुनाथ राय, सत्या सिह और शिवा पांडेय ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में विजयश्री फाउडेशन ‘प्रसादम सेवा’ और इंडिया प्लाटेंशन का विशेष सहयोग रहा।