भोपाल : कांग्रेस महासचिव एवं मध्यप्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया आज गुरुवार को भोपाल आ रहे हैं। वे लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर समीक्षा करेंगे। इस दौरान वह मुख्यमंत्री कमलनाथ से भी मुलाकात करेंगे। बावरिया समीक्षा के साथ ही विधानसभा चुनाव में पार्टी का साथ देने वाले आरटीआई कार्यकर्ताओं और सोशल मीडिया तथा आईटी विभाग से भी चर्चा करेंगे। शाम को मुख्यमंत्री कमलनाथ से उनके निवास पर चर्चा का कार्यक्रम है। बैठक में कांग्रेस के दूसरे वरिष्ठ नेताओं को भी बुलाया जा सकता है। इस बैठक में सीएम और बावरिया के बीच लोस चुनाव की तैयारियों को लेकर सीट वार मंथन होना है। पार्टी का खास फोकस वे क्षेत्र रहेंगे, जहां पार्टी को विस चुनावों में हार का सामना करना पड़ा था।
कांग्रेस लोकसभा चुनावों में ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीत की कवायद कर रही है। भाजपा की लोकसभा तैयारियों को देखते हुए ही कांग्रेस अपने कदम भी फूंक-फूंक कर बढ़ाने के प्रयास में है। इस बैठक में बावरिया ने आरटीआई कार्यकर्ता तथा कांग्रेस के आईटी विभाग के अजय दुबे को भी बुलाया गया है। उल्लेखनीय है कि अजय दुबे ने सत्ता परिवर्तन के बाद मप्र में की जा रही प्रशासनिक जमावट को लेकर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस के आला नेताओं ने इसे गंभीरता से लेते हुए दुबे को इस बैठक में इसीलिए बुलाया गया है, ताकि इन मुद्दों पर चर्चा की जा सके।