कहा, सपा-बसपा गठबन्धन का कोई असर नहीं, यूपी में 74 सीटें जीतेगी पार्टी
लखनऊ : केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा के यूपी चुनाव प्रभारी जेपी नड्डा ने दावा किया है कि सपा-बसपा गठबंधन के बावजूद उत्तर प्रदेश में उनकी पार्टी सहयोगियों के साथ 2014 से बेहतर प्रदर्शन करेगी और 80 में से कम से कम 74 सीटें जीतेगी। श्री नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार ने गरीबों के लिए बहुत काम किया है। इससे पहले इतना काम नहीं हुआ था। नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनते ही कह दिया था कि उनकी सरकार गरीबों के लिये समर्पित होगी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश के 30 करोड़ लोगों को सोशल सिक्योरिटी के दायरे में लाई है। देश के 55 करोड़ लोगों को केन्द्र ने स्वास्थ्य बीमा दे रखा है। प्रदेश के किसानों का कर्ज माफ हुआ है। चार लाख करोड़ रुपये डायरेक्ट बेनिफिट के रूप में ट्रान्सफर हुए हैं। केंद्र ने उज्ज्वला योजना की शुरुआत कर करोड़ों गरीबों को सांस की बीमारियों से निजात दिलाई है।
उन्होंने चुनाव की तैयारियों पर कहा कि भाजपा प्रधानमंत्री मोदी और अध्यक्ष अमित शाह का संदेश लेकर घर-घर जाएगी और उन्हें विश्वास है कि जनता का पूर्ण समर्थन मिलेगा। यूपी से गठबंधन के सहयोगियों के साथ भाजपा की 73 सीटें थीं लेकिन इस बार ये संख्या 74 होगी। अपना दल से विवादों पर उन्होंने कहा कि एनडीए अपने सभी सहयोगियों के साथ पूरी क्षमता से चुनाव में उतरेगा और जीत के सभी रिकॉर्ड तोड़ेगा। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र पाण्डेय, चुनाव सह चुनाव प्रभारी नरोत्तम मिश्रा, पार्टी उपाध्यक्ष दुष्यन्त गौतम और सुनील भाई ओझा भी मौजूद थे।