लखनऊ : रेलवे प्रशासन 04512-अंदौरा-प्रयागघाट स्पेशल ट्रेन का संचालन आगामी 19 जनवरी, आठ फरवरी और दो मार्च को कुम्भ मेला के लिए करेगा। यह ट्रेन लखनऊ के रास्ते प्रयाग जाएगी। मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी (सीपीआरओ) ने मंगलवार को यहां बताया कि ट्रेन 04512 अंदौरा- प्रयागघाट स्पेशल ट्रेन 19 जनवरी, आठ फरवरी और दो मार्च को लखनऊ के रास्ते चलेगी। ट्रेन अंदौरा से तड़के 04.10 बजे रवाना होगी और अगले दिन मध्य रात्रि दो बजे प्रयागघाट पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 04511 प्रयागघाट से 21 जनवरी, 10 फरवरी और चार मार्च को संचालित होगी। ट्रेन प्रयागघाट से रात्रि 10.30 बजे चलकर अगले दिन रात 8.10 बजे अम्ब -अंदौरा पहुंचेगी। यात्रियों की सुविधा के लिए इसमें थर्ड एसी का एक, स्लीपर के चार, जनरल के 11 व दो एसएलआर मिलाकर कुल 18 कोच होंगे। ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं से ऊना हिमांचल, नांगलडैम, आनंदपुर साहिब, रूपनगर, मोरिंडा, सरहिंद, राजपुरा, अंबाला कैंट, यमुनानगर, सहारनपुर, रुड़की, लक्सर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली व ऊंचाहार स्टेशनों पर रुकेगी।
इसके अलावा दो फरवरी से कुम्भ मेला के लिए लखनऊ के रास्ते 04516 भटिण्डा-फाफामऊ स्पेशल ट्रेन का संचालन भी किया जाएगा। भटिण्डा से ट्रेन तड़के 4.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन मध्यरात्रि के बाद 1.30 बजे फाफामऊ पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 04515 फाफामऊ से पांच फरवरी को चलेगी। ट्रेन का संचालन फाफामऊ से रात्रि 10.50 बजे होगा और अगले दिन शाम 7.30 बजे भटिण्डा पहुंचेगी। यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन में थर्ड एसी का एक, स्लीपर के चार, जनरल के 11 व दो मालयान मिलाकर कुल 18 कोच लगेंगे। ट्रेन रास्ते में रामपुरा फूल, तपा, बरनला, धुरी, नाभा, पटियाला, राजपुरा, अंबाला कैंट, यमुनानगर, सहारनपुर, रुड़की, लक्सर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली व ऊंचाहार स्टेशनों पर रुकेगी।