नई दिल्ली : पूरे देश में जहां खिचड़ी यानि मकर संक्रांति का त्यौहार घूमधाम से मनाया जा रहा है। इस बीच भोजपुरी गायिका स्मिता सिंह का ‘खिचड़ी जम के मना ल’ गाना खूब वायरल हो रहा है। कुछ दिन पहले ही ये गाना यूट्यूब पर अपलोड किया गया है, जिसे अब तक हजारों लोग देख चुके हैं। इस गाने के बोल अर्जुन शर्मा ने लिखे हैं। भोजपुरी गायकों की बात करें तो वह हर त्यौहार पर कोई न कोई गाना निकालते हैं। स्मिता के अलावा कई और सिंगर्स ने भी मकर संक्रांति को स्पेशल बनाने के लिए गाने गाए हैं जो कि खूब वायरल हो रहे हैं। उल्लेखनीय है कि संक्रांति हर साल 14 जनवरी को हर साल मनाई जाती है। सूर्य जब अपने पुत्र शनि की राशि मकर में जाते हैं तो वह संक्रांति, मकर संक्रांति कहलाती है। इस दिन से सूर्य उत्तरायण हो जाते हैं और खरमास समाप्त हो जाता है। इसके बाद से समस्त मांगलिक कार्य आरंभ हो जाते हैं।