मुंबई : गले के कैंसर से पीड़ित फिल्मकार और अभिनेता राकेश रोशन, सर्जरी के बड़ा तेज़ी से रिकवरी कर रहे हैं और तीन दिन के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जायेगी। रोशन परिवार में कैंसर से पीड़ित होने की घटना मंगलवार को तब सामने आय जब रितिक रोशन सोशल मीडिया पर अपने पिता राकेश रोशन के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि, आज सुबह मैंने डैड को एक पिक्चर लेने के लिए कहा। सर्जरी के दिन भी वो जिम में अपना वर्कआउट करना नहीं भूले। मुझे पता है वो मजबूत इंसान है । कुछ सप्ताह पहले उन्हें गले में स्क्वेमस सेल कार्सिनोमा ( एक प्रकार का गले का कैंसर) होने का पता चला । मुंबई के एक अस्पताल में मंगलवार को ही दोपहर बाद उनकी सर्जरी की गई ।
राकेश रोशन के भाई और संगीतकार राजेश रोशन ने बताया है कि परिवार पहले चिंता में था लेकिन अब सब ठीक है। सर्जरी के बाद वो तेज़ी से रिकवरी कर रहे हैं लेकिन उन्हें अगले तीन दिनों तक हॉस्पिटल में रखा जाएगा । रितिक रोशन ने भी कहा है कि वो जल्द ही अपने पिता को अस्पताल से घर ले कर जाएंगे । रोशन परिवार में इससे पहले राकेश रोशन की बेटी सुनयना रोशन भी सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित रहीं लेकिन उन्होंने कैंसर पर जीत हासिल कर अपना जीवन बेहतर बनाया । राकेश रोशन इन दिनों फिल्म कृष के चौथ और पांचवे भाग के लिए काम कर रहे थे जो अगले साल के अंत तक रिलीज़ होनी थी लेकिन अब उसके और आगे बढ़ने की उम्मीद है ।