पटना : वाम दलों के बिहार बंद का आंशिक असर बुधवार को अभी तक देखा जा रहा है। वाम दल व बिहार बंद को समर्थन देने वाले ट्रेड यूनियनों के कार्यकर्ता चौक-चौराहे पर जमा होकर हंगामा कर रहे हैं और सुबह से दुकानों को बंद करा रहे हैं। ट्रेड यूनियनों की दो दिवसीय हड़ताल के दूसरे दिन बैंक, डाकघर और बीमा कार्यालय में काम बाधित है। इन सभी कार्यालयों में कर्मचारियों ने हड़ताल का समर्थन करते हुए अपनी मांगों को लेकर अपने-अपने कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन और केन्द्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के विरोध में नारेबाजी कर रहे हैं। कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से डाकघर, बैंक व बीमा कार्यालयों में ताले लटके हुए हैं।
बिहार बंद के दौरान वामदलों के साथ-साथ हम के कार्यकर्ता इनकम टैक्स गोलंबर पर प्रदर्शन करते हुए डाकबंगला चौराहा पहुंचे ओर नारेबाजी की। राजधानी के साथ-साथ राज्य के कई जिलों में वामदलों के कार्यकर्ताओं ने आवागमन बाधित कर बाजार बंद कराया। ऑटो समेत अन्य वाहन पटना में चल रहे हैं| यातायात पर इसका बहुत ज्यादा असर नहीं हैं। हालांकि इनकी संख्या और दिनों की अपेक्षा कम है। सड़क पर ट्रैफिक भी नहीं है।