लखनऊ हरदोई : लोकसभा चुनाव के पहले आरोप-प्रत्यारोप का नया दौर शुरू हो गया है। हरदोई में भाजपा सांसद अंशुल वर्मा ने अपनी ही पार्टी के नेता व पूर्व राज्य सभा सदस्य नरेश अग्रवाल पर मंदिर परिसर में शराब बंटवाने का आरोप लगाया है। नरेश सपा से भाजपा में आए हैं। सांसद अंशुल वर्मा का एक पत्र और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम इस पत्र में कहा गया है कि पूर्व राज्यसभा सदस्य ने रविवार को आयोजित पासी सम्मेलन में उनके संसदीय क्षेत्र हरदोई के प्राचीन धार्मिक स्थल श्रवण देवी मंदिर परिसर में समाज के लोगों को शराब बंटवाई। नरेश अग्रवाल की ओर से आयोजित पासी सम्मेलन में उपस्थित क्षेत्रवासियों व नाबालिग बच्चों के बीच लंच पैकेट और शराब की शीशियां बांटी गईं।
7 जनवरी को लिखे पत्र में सांसद ने आरोप लगाया कि जिस संस्कृति की हमारी पार्टी दुहाई देती है, हमारे नवागंतुक सदस्य उस संस्कृति को ही भूल गए हैं। पत्र में पार्टी की नीतियां और समाज के बारे में अन्य बातों का जिक्र करते हुए उन्होंने इसे पासी समाज का उपहास और शराब बांटने जैसे कार्य को निंदनीय बताया है। सांसद के पत्र से राजनीतिक गलियारों में सनसनी फैल गई। इससे पहले हरदोई से भाजपा के एक विधायक भी लगातार अपनी ही पार्टी के खिलाफ मुखर हैं। वहीं, भाजपा नेता पूर्व राज्यसभा सदस्य नरेश अग्रवाल ने शराब बांटने के आरोप को पूरी तरह से गलत और साजिश बताया। उन्होंने कहा, जो लोग गंभीर नहीं होते हैं, उनके बारे में कुछ नहीं कहना है।