अवैध रेत खनन पर भाजपा ने अखिलेश से मांगा जवाब

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पूर्व सपा सरकार पर लगे अवैध रेत खनन के आरोप पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से जवाब मांगा है। रविवार को भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. चन्द्रमोहन ने आरोप लगाया है कि सपा के शासनकाल में अधिकारियों व नेताओं को अवैध खनन की छूट दी गयी थी। अब सीबीआई जांच में पूर्ववर्ती सरकार के दौरान अवैध खनन के जरिए भ्रष्टाचार की परतें खुलने लगी हैं। प्रवक्ता ने कहा कि बीते शनिवार को सीबीआई ने सपा शासनकाल में प्रमुख पदों पर तैनात आईएएस अधिकारी समेत खनन विभाग के कर्मचारियों, ठेकेदारों के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की है। जांच में जितने भी तथ्य सामने आये हैं, उनसे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की कार्यप्रणाली भी कठघरे में आ गई है। डॉ. चन्द्रमोहन ने कहा कि योगी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है। वहीं, सपा और बसपा का गठबंधन भाजपा सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के खिलाफ भ्रष्टाचारियों का गठबंधन है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com