नई दिल्ली : नीतिगत ‘रायसीना डॉयलॉग’ में हिस्सा लेने के लिए नॉर्वे की प्रधानमंत्री एर्ना सोलबर्ग भारत आ रही हैं। वे ‘रायसीना डॉयलॉग’ में उद्घाटन भाषण देंगीऔर भारत-नॉर्वे बिजनेस समिट को भी संबोधित करेंगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि यूरोपीय देश नॉर्वे की प्रधानमंत्री एर्ना सोलबर्ग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर 7-9 जनवरी तक भारत की राजकीय यात्रा पर आ रहीं हैं। प्रधानमंत्री सोलबर्ग के साथ नॉर्वे सरकार के वरिष्ठ अधिकारी और एक बड़ा व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल होगा। यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री सोलबर्ग राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से मुलाकात करेंगी।
एर्ना सोलबर्ग और प्रधानमंत्री के बीच भारत-नॉर्वे को लेकर द्विपक्षीय वार्ता होगी। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी मेहमान प्रधानमंत्री सोलबर्ग से मुलाकात करेंगी और दोनों नेता भारत-नॉर्वे राजनयिक संबंधों पर बात करेंगे।