47वीं सीनियर नेशनल महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता शोलापुर में आज से
सिवान (बिहार) : हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा महाराष्ट्र के शोलापुर में आयोजित राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम में सिवान की छह बेटियों को शामिल किया गया है। यह प्रतियोगिता 6 से 11 जनवरी तक होगी। 47वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने वाली बिहार की सोलह सदस्यीय टीम में सिवान हैंडबॉल संघ की छह खिलाड़ियों के चयन से खिलाड़ियों में खुशी है। सिवान जिला हैंडबॉल संघ के सचिव संजय पाठक ने कहा कि खिलाड़ियों के चयन की जानकारी बिहार राज्य हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा से उन्हें मिली है। विदित हो कि मध्य विद्यालय नौतन में 23 से 25 दिसंबर 2018 तक आयोजित हुए राज्य सीनियर महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप में सिवान ने बेगूसराय को 23-11 से हरा कर लगातार छठी बार विजेता बनी। इस बेहतर प्रदर्शन के आधार पर ही खिलाड़ियों को बिहार टीम में जगह मिली।
16 सदस्यीय बिहार टीम में सारण से अंकिता, सीवान से सुमन, राधा, खुशबू, गायत्री, मनीषा, बिहार पुलिस से खुशबू, नवादा से सपना, मधु, बेगूसराय से कल्पना, शबनम, सुषमा, पटना से तनु, गोपालगंज से जुगनू, मुंगेर से पूजा तथा भागलपुर से रूपा शामिल हैं। अंकिता के चयन पर जिला सचिव सह प्रशिक्षक संजय कुमार सिंह, प्राचार्य रामबाबू सिंह, युवा व्यवसायी मुकेश सिंह, मुखिया अजीत सिंह, बासुदेव प्रसाद, कुमार कौशलेंद्र, ग्रामीण बिपिन सिंह, सोनी कुमारी, काजल कुमारी सहित अन्य ने बधाई दी है।