सिडनी : ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के चौथे और निर्णायक टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर 6 विकेट पर 236 रन बनाकर संघर्ष कर रही है। ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी भी पहली पारी के आधार पर भारत से 386 रन पीछे है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पीटर हैंड्सकांम्ब 28 और पैट कमिंस 25 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत की तरफ से तीन विकेट कुलदीप यादव ने लिए, तो दो विकेट जडेजा और एक विकेट शमी के नाम रहा। इससे पहले भारत ने पहली पारी 7 विकेट पर 622 रन बनाकर घोषित की थी।
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपवी पहली पारी में शानदार शुरूआत की। ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका कुलदीप यादव ने दिया। कुलदीप ने 72 के कुल स्कोर पर ख्वाजा (27) को पुजारा के हाथों कैच कराया। इसके बाद हैरिस और लबूशान ने ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। 128 के कुल स्कोर पर हैरिस (79) को बोल्ड कर जडेजा ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई। रवींद्र जडेजा ने 144 के कुल स्कोर पर शॉन मार्श को स्लिप पर खड़े विराट कोहली के हाथों कैच आउट करवाकर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। मार्श 08 रन बनाकर आउट हुए। जडेजा का ये दूसरा विकेट रहा। 152 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका लगा। शमी की गेंद पर लबुशान 38 ने एक शॉट खेला और रहाणे ने फुल लैंथ डाइव लगाते हुए गेंद को अपने हाथों में कैद कर लिया। इसी के साथ शमी को अपना पहला और भारत को चौथा विकेट मिला।
192 के कुल स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका कुलदीप यादव ने दिया। कुलदीप ने ट्रेविस हेड ने 20 रन पर कॉट एंड बोल्ड आउट किया। कुलदीप का ये दूसरा विकेट रहा। इससे पहले कुलदीप ने ख्वाजा को भी पवेलियन की राह दिखाई थी। चायकाल के बाद 198 के कुल स्कोर पर कुलदीप यादव ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका दिया। पेन 05 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद खराब रोशनी और बारिश के कारण खेल रोक दिया गया। इससे पहले भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 622 रन बनाकर घोषित कर दी थी।