बांके बिहारी की शरण पहुंचे प्रदेश के जेल मंत्री

बोले, पहले की अपेक्षा जेलों में कम हुईं समस्याएं

मथुरा : प्रदेश के कारागार मंत्री जयकुमार जैकी गुरुवार को वृंदावन नगर पहुंचे जहां उन्होंने बांके बिहारी मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद यमुनापार वेलवन गांव में लक्ष्मीदेवी मंदिर के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था में सुधार हो रहा है उसके साथ ही अब जेल से संबंधित समस्याओं में पहले की अपेक्षा बहुत कमी आई है। प्रदेश के कारागार मंत्री जयकुमार जैकी ने गुरुवार को वृन्दावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर पहुंचकर प्रभु बांके बिहारी के दर्शन कर पूजा अर्चना करके मनौती मांगी। उसके पश्चात श्रीजैकी बेलवन में महालक्ष्मी जी के दर्शनों को रवाना हुए। पत्रकारों से हुई बातचीत में प्रदेश कारागार मंत्री ने कहा कि जेल से संबंधित समस्याओं में पहले की अपेक्षा बहुत कमी आई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था के लिए काम कर रही है। प्रतापगढ़ में बंदीरक्षक की निर्मम हत्या पर उन्होंने कहा कि जेलों में दुर्दांत अपराधियों की सुरक्षा व्यवस्था और कई पहलुओं को लेकर दस जनवरी को होने वाली बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com