पंखा फैक्टरी में ब्लास्ट, इमारत ढहने से 6 की मौत

नई दिल्ली : पश्चिमी दिल्ली के मोती नगर इलाके में गुरुवार रात करीब नौ बजे पंखा बनाने की एक फैक्टरी में तेज धमाके के साथ कंप्रेशर ब्लास्ट होने की घटना में दो मंजिला इमारत ढह गई, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई। हादसे में कई लोगों के घायल होने की सूचना है। पुलिस ने हादसे में एक नाबालिग समेत छह लोगों के मरने की पुष्टि की है, जबकि मलबे से निकाली गई एक महिला समेत दो अन्य की हालत नाजुक बताई जा रही है। खबर लिखे जाने तक फायर कर्मी राहत व बचाव दस्ते के साथ मलबे के दबे अन्य लोगों को बाहर निकालने की मशक्कत कर रहे थे। फैक्टरी से सटे एक कबाड़ के गोदाम में भी कुछ लोग सो रहे थे, जो इमारत ढहने के कारण उसकी चपेट में आ गए। आशंका जताई जा रही है कि इस इमारत में अभी कई लोग दबे हो सकते हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने स्थानीय पुलिस व अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर आठ लोगों को बाहर निकाला और उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जिसमें से छह को मृत घोषित कर दिया गया। घटना मोती नगर इलाके में सुदर्शन पार्क स्थित डी ब्लॉक की है। यहां गुरुवार रात आठ बजकर 48 मिनट पर तेज ब्लास्ट के साथ फैक्टरी भरभरा कर गिरी। हादसे के बाद जहां फायर विभाग अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर राहत व बचाव कार्य में जुटा है वहीं पुलिस ने इस संबंध में लापरवाही बरते जाने का मामला दर्ज करते हुए जांच आरंभ कर दी है। उधर हादसे के बाद से ही फैक्टरी का मालिक फरार है। पुलिस उसकी तलाश में संभावित स्थानों पर छापेमारी कर रही है। माना जा रहा है कि अवैध तरीके से यह फैक्टरी चल रही थी। बहरहाल पुलिस सभी कोणों से मामले की जांच कर रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com