कैलिफोर्निया में मारे गए भारतीय मूल के पुलिस अधिकारी के परिवार से क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले हफ्ते कैलिफोर्निया में मारे गए भारतीय मूल के पुलिस अधिकारी रोनिल ‘रोन’ सिंह के परिजनों और साथी पुलिस अधिकारियों से गुरुवार को बातचीत की. सिंह की हत्या कथित रूप से अवैध अप्रवासी व्यक्ति ने गोली मार कर की थी. व्हाइट हाउस ने इसकी जानकारी दी है. न्यूमेन पुलिस विभाग में अधिकारी रोनिल सिंह (33) 26 दिसंबर को अपनी ड्यूटी पर तैनात थे, उसी दिन स्थानीय समयानुसार देर रात एक बजे उनको गोली मारी गई जिसके बाद उनकी मौत हो गई.

व्हाइट हाउस के सलाहकार ने बताया, अच्छी रही डिनर के दौरान युद्ध व्यापार पर चर्चा

2011 में पुलिस विभाग में हुए थे शामिल

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैन्डर्स ने कहा, “आज दोपहर, राष्ट्रपति ट्रंप ने पुलिस अधिकारी रोनिल ‘रोन’ सिंह के परिवार और न्यूमेन विभाग में उनके साथी पुलिसकर्मियों से बात की.’’ सिंह जुलाई 2011 में पुलिस विभाग में शामिल हुए थे. सैन्डर्स ने कहा, “राष्ट्रपति ने देश के नागरिकों के लिये अधिकारी की सेवाओं की प्रशंसा की है. उन्होंने संवेदनाएं जताते हुए मामले की तेजी से जांच करने और संदिग्ध को तुरंत हिरासत में लेने का निर्देश दिया.’

उन्होंने कहा, “राष्ट्रपति ने सिंह की पत्नी अनामिका ‘मिका’ चांद सिंह, न्यूमेन कैलिफोर्निया पुलिस प्रमुख रैंडी रिचर्डसन और स्टेनिस्लॉस काउंटी, कैलिफोर्निया के शैरिफ एडम क्रिश्चिनसन से फोन पर बात की.” कैलिफोर्निया पुलिस ने इस मामले में मेक्सिको से आए एक अवैध आप्रवासी को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान 33 वर्षीय गुस्ताव पेरेज एरिएगा के रूप में हुई है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com