Feel Good : अभिनेत्री मौसमी चटर्जी भाजपा में शामिल

नई दिल्ली : हिन्दी सिने तारिका मौसमी चटर्जी ने आम चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता हासिल कर ली है। मौसमी चटर्जी ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में आज यहां भाजपा का दामन थामा। भाजपा में सदस्यदता ग्रहण करने से पहले मौसमी चटर्जी ने भाजपा के कई बड़े नेताओं से मुलाकात की थी। मौसजी 2004 के बाद राजनीति में कदम रख रही हैं। इससे पहले मौसमी ने बंगाल से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा था, जिसमें उनको उस चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा था। इससे पहले पिछले महीने माधुरी दीक्षित के बारे में खबर आई थी कि वह भाजपा में शामिल हो सकती हैं और लोकसभा चुनाव में पुणे से चुनाव लड़ सकती हैं। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पिछले साल जून में इस अभिनेत्री से मुंबई स्थित उनके आवास पर मुलाकात की थी।

मौसमी चटर्जी का जन्म 26 अप्रैल, 1948 को कोलकाता में हुआ था। मौसमी फिल्म इंडस्ट्री की उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में हैं, जिन्होंने शादी और बच्चों के जन्म के बाद फिल्मी जगत में कदम रखा। 18 वर्ष की उम्र में बेटी को जन्म देने के बाद मौसमी चटर्जी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 19 साल की उम्र में बंगाली फिल्म से शुरुआत की। बंगाली सिनेमा के बाद उन्होंने हिन्दी सिनेमा में कदम रखा। अपनी फिल्मी करियर के दौरान वह हिंदी सिनेमा में छठी सबसे महंगी फिल्म अभिनेत्री रही हैं। मौसमी मशहूर संगीतकार हेमंत कुमार की बहू हैं। वह बालिका वधू, परिणीता, कच्चे धागे, जहरीला इंसान और बेनाम जैसी चर्चित फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com