नई दिल्ली । बुधवार के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार ने कमजोर शुरुआत की है। दिन के 9 बजकर 18 मिनट पर सेंसेक्स 142 अंकों की कमजोरी के साथ 36,112 पर और निफ्टी 50 अंकों की कमजोरी के साथ 10,859 पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयर्स में से 9 हरे और 41 लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं अगर इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी का मिडकैप 0.10 फीसद और स्मॉलकैप 0.01 फीसद की गिरावट दिखा रहा है।
सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल: निफ्टी ऑटो 1.19 फीसद की गिरावट, निफ्टी फाइनेंस सर्विस 0.38 फीसद की गिरावट, निफ्टी एफएमसीजी 0.12 फीसद की गिरावट, निफ्टी आईटी 0.57 फीसद की तेजी, निफ्टी मेटल 1.35 फीसद की गिरावट, निफ्टी फार्मा 0.36 फीसद की गिरावट और निफ्टी रियालिटी 0.11 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
वैश्विक बाजार का हाल: बुधवार के कारोबार में एशियाई शेयर बाजार ने कमजोर शुरुआत की है। दिन के 9 बजे जापान का निक्केई 0.31 फीसद की गिरावट के साथ 20014 पर, चीन का शांघाई 1.11 फीसद की गिरावट के साथ 2466 पर, हैंगसेंग 2.75 फीसद की गिरावट के साथ 25135 पर और ताइवान का कॉस्पी 0.84 फीसद की गिरावट के साथ 2023 पर कारोबार कर रहा है। वहीं अगर अमेरिका के बाजार की बात करें तो बीते दिन डाओ जोंस 1.15 फीसद की तेजी के साथ 23327 पर, स्टैंडर्ड एंड पुअर्स 0.85 फीसद की तेजी के साथ 2506 पर और नैस्डैक 6635 पर सपाट बंद हुआ था।