सुरक्षित व्यापारी-खुशहाल किसान, योगी सरकार की पहचान : भाजपा

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा कि उत्तर प्रदेश अब उन्नत प्रदेश बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। सुरक्षित व्यापारी-खुशहाल किसान ही योगी सरकार की पहचान है। प्रदेश प्रवक्ता डाॅ. चन्द्रमोहन ने मंगलवार को कहा कि व्यापारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए ‘व्यापारी कल्याण कोष’ गठन का निर्णय एक स्वागत योग्य कदम है। अब न केवल व्यापारियों को कार्य करने योग्य अनुकूल माहौल मिलेगा, बल्कि उनका किसी भी प्रकार का शोषण नहीं हो सकेगा। पिछली सपा और बसपा की सरकारों में व्यापारियों के शोषण की अभूतपुर्व गाथा लिखी गयी थी। अवैध वसूली चरम पर थी।

प्रवक्ता ने कहा कि अब दूसरे प्रदेशों से व्यापारी उत्तर प्रदेश में व्यापार करने आ रहे हैं। इन्वेस्टर्स समिट में 01 लाख करोड़ से अधिक के एमओयू पर हस्ताक्षर होना इसका प्रमाण है। वहीं, किसानों के लिए भी सरकार ने कृषि योग्य अनुकूल सुविधाएं प्रदान की है। पहली कैबिनेट में ही कर्जमाफी का निर्णय लेकर किसानों और खेती के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर कर दी थी। चन्द्रमोहन ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में यूपी को विश्व में नई पहचान दिलाने के लिए पूरे संकल्प के साथ काम हो रहा है। गेहूं, गन्ना, आलू और दुग्ध के उत्पादन में यूपी पूरे देश का अग्रणी राज्य बनकर उभरा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com