सिसोदिया ने दिल्ली मेट्रो के किराए को कम करने का किया आग्रह
नई दिल्ली : केन्द्रीय शहरी विकास राज्यमंत्री मंत्री हरदीप सिंह पुरी और उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को मेट्रो भवन से पिंक लाइन के लाजपत नगर से मयूर विहार-पाकेट 1 कॉरिडोर को हरी झंडी दिखाई। 9.5 किलोमीटर लंबी यह लाइन आज शाम चार बजे से यात्रियों को लिए खुल जाएगी। इस मौके पर केन्द्रीय राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि मुझे बहुत खुशी हो रही है कि इस साल छठी बार मेट्रो को हरी झंडी दिखा रहा हूं। इसके साथ अब डीएमआरसी के 327 स्टेशन हो जाएंगे।
उपमुख्मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि पिंक लाइन मेट्रो के इस कॉरिडोर की शुरूआत के लिए मैं दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन के इन्जीनियरों को बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि यह इस साल छठी बार है, जब मेट्रो का उद्घाटन किया जा रहा है जो कि बहुत खुशी वाली बात है। साथ ही उन्होंने मेट्रो के किराए को लेकर भी कहा कि मेरा आग्रह है कि मेट्रो का किराया कम किया जाए। किराया बहुत महंगा है। मेरा मानना है कि जिस तरह से सिविल इंजीनियर मेट्रो को संभव बना सकते हैं वैसे ही मुझे लगता है इकॉनामिक इंजीनियर की भी व्यस्था हो जिससे किराया कम किया जाए। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक मंगू सिंह ने कहा कि लाजपत नगर और मयूर विहार पाकेट-1 कॉरिडोर की शुरूआत डीएमआरसी के लिए इस साल का छठा उद्घाटन है। मैं दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन के कर्मचारियों को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने लाजपत नगर से मयूर विहार पाकेट-1 मेट्रो की शुरूआत को संभव बनाने के लिए।