तमाम हस्तियों ने जताया दुख
नई दिल्ली : बांग्ला फिल्मों के प्रसिद्ध निर्माता और निर्देशक मृणाल सेन का 95 साल की उम्र में रविवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। उनके निधन पर तमाम हस्तियों ने दुख व्यक्त किया है। मृणाल सेन के निधन पर शोक जताते हुए बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्वीटर लिखा है- ‘मृणाल सेन के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। यह फिल्म उद्योग के लिए बड़ी क्षति है। उनके परिवार के साथ मेरी पूरी संवेदनाएं हैं।’ सीपीआई (एम) के महासचिव सीताराम येचुरी ने दुख व्यक्त करते हुए कहा, ‘फिल्म निर्माता को उनके मानवतावादी फिल्मों के लिए हमेशा याद किया जाएगा। मृणाल सेन का निधन न केवल सिनेमा बल्कि संस्कृति और भारत के सभ्यतागत मूल्यों की दुनिया के लिए एक बड़ी क्षति है। मृणाल दा ने अपने लोक-केंद्रित मानवतावादी आख्यान के द्वारा सिनेमा को प्रस्तुत किया।’
फिल्म अभिनेत्री व निर्माता नंदिता दास ने ट्विटर पर मृणाल सेन के साथ एक फोटो शेयर करते हुए दुख व्यक्त किया।उन्होंने ट्वीट कर कहा ‘उनसे मैं पिछले दिनों 11 नवम्बर को मिली थी, वह उस समय बहुत कमजोर थे वह मेरा हाथ छोड़ नहीं रहे थे। मुझे उस दिन से डर लगता था जब मैं मृणाल दा को पास्ट टेन्स में लिखूंगी लेकिन यह सत्य है।’ अभिनेता परमब्रता चटर्जी ने ट्वीट कर कहा, ‘एक सदी का अंत हो गया। महान लोग कभी मरते नहीं।’ वहीं, अभिनेता प्रसूनजीत चटर्जी ने भी दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, ‘साल के अंत में लेजेंड मृणाल सेन के निधन की खबर से बहुत दुखी हूं। मृणाल सेन ने भारतीय सिनेमा को एक नया दृष्टिकोण दिया। यह हम सभी के लिए बहुत बड़ी क्षति है। उनकी आत्मा को शांति मिले।’