छात्रा के परिजनों ने कॉलेज पहुंचकर किया हंगामा,CCTV फुटेज में बाथरूम में जाते दिखने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर किया गिरफ्तार

नौबस्ता क्षेत्र के बृहस्पति महिला महाविद्यालय के प्रबंधक और महिला कांग्रेस की पूर्व प्रदेश महासचिव उषा रत्नाकर शुक्ला के पति रत्नाकर शुक्ला पर बाथरूम में घुसकर छात्रा से छेड़छाड़ करने का संगीन आरोप लगा है। शुक्रवार को छात्रा के परिजनों ने कॉलेज पहुंचकर हंगामा किया। पुलिस ने जांच की तो सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में प्रबंधक बाथरूम में जाते हुए देखे गए। छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया। सीसीटीवी फुटेज भी जब्त की गई है। 
नौबस्ता निवासी एक छात्रा कॉलेज में संगीत की छात्रा है। छात्रा का आरोप है कि कॉलेज में हुए कार्यक्रम में उसका संगीत सुनने के बाद से प्रबंधक उसके पीछे पड़ गए। आए दिन अपने कार्यालय में बुला संगीत सुनने के साथ ही छेड़छाड़ करने लगे। विरोध करने पर परीक्षा में कम नंबर दिला भविष्य खराब करने की धमकी देते थे। इससे वह डर गई थी। आरोप है कि शुक्रवार को छात्रा जब बाथरूम में गई तो पीछे से रत्नाकर शुक्ला भी घुस आए और छेडख़ानी करने लगे। शोर मचाने पर वह धमकी देते हुए बाहर निकल गए। 
इसके बाद छात्रा ने परिजनों को जानकारी दी। परिजनों के हंगामा करने की जानकारी पर सीओ गोङ्क्षवद नगर आरके चतुर्वेदी व नौबस्ता इंस्पेक्टर समर बहादुर फोर्स के साथ पहुंचे। सीसीटीवी कैमरे की जांच में प्रबंधक बाथरूम में जाते नजर हुए आए और करीब 30 सेकेंड तक अंदर रहे। इसके बाद पुलिस उन्हें थाने ले गई। सीओ गोविंद नगर आरके चतुर्वेदी ने बताया कि छात्रा की तहरीर पर छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज की गई है। प्रबंधक को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। फुटेज को कब्जे में लेकर जांच कराई जा रही है, जिसके आधार पर कार्रवाई होगी।  

क्या कहा प्रबंधक ने 

प्रबंधक रत्नाकर शुक्ला ने कहा कि कॉलेज में मोबाइल लाना प्रतिबंधित है। छात्रा बाथरूम में मोबाइल पर बात कर रही थी, जिस पर अंदर जाकर मोबाइल छीन लिया था। इसी के चलते आरोप लगाया जा रहा है। 

लग्जरी कार से गए थाने 

प्रबंधक को हिरासत में लिए जाने के बाद भी पुलिस उन्हें सरकारी जीप से नहीं बल्कि उनकी लग्जरी कार से थाने ले गई। पुलिसकर्मियों ने उन्हें जीप में बैठाने की जहमत नहीं की। एक सिपाही को उनकी कार में ही बैठाया गया। 

अपने ही बयान में फंसे प्रबंधक 

प्रबंधक अपने ही बयान में फंसते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि छात्रा मोबाइल पर बात कर रही थी, इसलिए बाथरूम में जाकर उन्होंने मोबाइल छीना। लेकिन, वह छात्रा के बाथरूम से निकलने पर भी मोबाइल ले सकते थे। उसके लिए बाथरूम के अंदर क्यों गए? यही नहीं उन्होंने किसी महिला शिक्षिका या कर्मचारी को क्यों नहीं बुलाया। वह इस बात का भी जवाब नहीं दे सके।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com