बुलंदशहर : बुलंदशहर के स्याना थाना क्षेत्र के चिंगरावठी चौकी में हुई आगजनी और गोलीबारी के मुख्य आरोपी प्रशांत नट को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गुरुवार की देर रात गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया था। बुलंदशहर के स्याना थाना क्षेत्र की चिंगरावठी चौकी पर गौकशी मामले को लेकर आगजनी और गोलीबारी हुई थी। इसमें स्याना थाना प्रभारी सुबोध कुमार सिंह और स्थानीय युवक सुमित की गोली मारकर हत्या की गयी थी। बवाल व हत्या के मामले में बजरंगदल के जिला संयोजक योगेश राज का मुख्य आरोपी के रूप में नाम सामने आया था लेकिन एसआईटी की रिपोर्ट में प्रशान्त नट का नाम प्रकाश में आया तो गुरुवार की रात पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इस प्रकरण में गहनता से पूछताछ के बाद पुलिस ने शुक्रवार को प्रशांत नट कड़ी सुरक्षा के बीच न्यायालय में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन की न्याययिक हिरासत में जेल भेज दिया है। गौरतलब है कि बुलंशहर मामले में प्रशान्त नट का नाम एफआईआर में नहीं था लेकिन एसआईटी ने अपनी जांच में प्रशान्त नट को बुलंदशहर बबाल का मुख्य आरोपी बताया है।