14वां अखिल भारतीय शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता : मैन ऑफ द मैच नावेद हुसैन की आतिशी पारी, ठोंका 89 रन लगाये 7 चौके व 8 छक्के
फाजिलनगर : मैन ऑफ द मैच नावेद हुसैन (89 रन, 48 गेंद, 7 चौके, 8 छक्के) की आतिशी पारी की सहायता से मलिक स्पोर्ट्स हरियाणा ने चौदहवे अखिल भारतीय शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल में एनई रेलवे गोरखपुर को 72 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई। पावानगर महावीर इंटर कालेज के राज मालती स्टेडियम पर दूसरे सेमीफाइनल में हरियाणा के कप्तान अजय दहिया ने टॉस जीतकर कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। हरियाणा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर के मैच में चार गेंद शेष रहते सभी विकेट गवांकर 270 रन बनाये। नावेद हुसैन ने 48 गेंदों का सामना करते हुए सात चौकौ व आठ छक्कों से 89 रन जोड़े। मेहुल सिंह (40 रन, 27 गेंद, एक चौका, पांच छक्के), जितेश गंगवार (31 रन, चार चौके, दो छक्के) के बाद परविंदर सिंह ने 27 और अभिषेक व शरद कुमार ने 18-18 रन जोड़े. एनई रेलवे गोरखपुर से निशांत राय ने 3.2 ओवर में 34 रन देकर तीन विकेट झटके। राकेश कनौजिया व अमित सिंह को दो-दो विकेट जबकि आशीष चोपड़ा व सौरभ कश्यप को एक-एक विकेट मिले।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी एनई रेलवे, गोरखपुर की टीम 31.3 ओवर में 198 रन ही बना सकी। टीम ने पैंतीस रन पर तीन विकेट गवां दिए थे। वही सौ रन पूरे होने से पूर्व ही उसके छः बैट्समैन पवेलियन लौट चुके थे। सलामी बल्लेबाज आशीष यादव ( 61 रन, 57 गेंद, छः चौके, तीन छक्के), प्रवीण यादव (45 रन, 39 गेंद, चार चौके, दो छक्के) व कप्तान अमित सिंह (नाबाद 44 रन, 37 गेंद, पांच चौके, दो छक्के) ही टीम से टिक कर खेल सके। हरियाणा से अंकुश नागर, नावेद हुसैन, शरद कुमार, मेहुल सिंह व रवि को दो-दो विकेट मिले। हरियाणा के नावेद हुसैन को मैन ऑफ द मैच का पांच हजार रुपये का नगद पुरस्कार व ट्राफी मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक गंगासिंह कुशवाहा व विशिष्ठ अतिथि सर्जन डा.अजय शाही ने संयुक्त रूप से प्रदान की। वही मंच से ही मशाल दौड़ में शामिल धावकों को प्रमाण पत्र भी विधायक के हाथों दिया गया। इस मैच का शुभारंभ यूपी सेतु निगम के परियोजना प्रवन्धक ई.एके सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया।