केंद्रीय सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री ने लोकसभा में दी जानकारी
नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने अपनी विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर अब तक कुल 52459.73 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। यह जानकारी केंद्रीय सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने गुरुवार को लोकसभा में दी। केंद्रीय सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बताया कि केंद्र सरकार ने वर्ष 2014-15 से 7 दिसम्बर 2018 तक प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, दृश्य श्रव्य और बाह्य प्रचार पर कुल 52459.73 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। उन्होंने बताया कि 2014-15 में प्रिंट पर 424.84, इलेक्ट्रॉनिक, दृश्य श्रव्य पर 473.67 और बाह्य प्रचार पर 81.27 सहित कुल 979.78 करोड़ रुपये खर्च किए। वर्ष 2015-16 में क्रमश: 508.22, 531.60, 120. 34 सहित कुल 1160.16 करोड़ रुपये। वर्ष 2016-17 में क्रमश: 468.53, 609.14, 186.59 सहित कुल 1264.26 करोड्3 रुपये। वर्ष 2017-18 में क्रमश: 636.09, 468.93, 208.55 सहित कुल 1313.57 करोड़ रुपये। वहीं मौजूदा वर्ष 2018-19 में 7 दिसम्बर तक यह आंकड़ा क्रमश: 244.32, 229.25, 54.39 सहित कुल 527.96 करोड़ रुपये व्यय किए जा चुके हैं।
उन्होंने बताया कि विभिन्न मंत्रालयों व विभागों द्वारा प्रशासित स्कीमों में लक्षित लाभार्थियों के बीच इन स्कीमों के बारे में प्रचार और जागरुकता बढ़ाने के लिए सूचना, शिक्षा और संचार (आईईसी) घटक होता है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय के तहत लोक संपर्क और संचार ब्यूरो (बीओसी) मंत्रालयों व विभागों के परामर्श से लक्षित दर्शक, बजट उपलब्धता आदि के आधार पर इन स्कीमों व कार्यक्रमों के संबंध में आईईसी अभियान चलाता है।