नई दिल्ली : पटियाला हाउस कोर्ट ने फिदायीन हमलों की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार 10 संदिग्धों को 12 दिनों की एनआईए हिरासत में भेज दिया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने फिदायीन हमलों की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार 10 संदिग्धों को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में एडिशनल सेशंस जज अजय पांडे की कोर्ट में पेश किया। अदालत में सभी आरोपितों को चेहरा ढककर लाया गया था। एनआईए ने युक्तों की 15 दिनों की हिरासत की मांग की थी। पेशी के दौरान सभी अभियुक्तों की ओर से वकील एमएस खान ने कहा कि एनआईए ने अभियुक्तों के बारे में प्रेस कांफ्रेंस कर जो बताया था, उसके मुताबिक हर जांच पूरी हो चुकी है, इसलिए अब उनकी हिरासत की जरूरत नहीं है। एनआईए का कहना था कि इनकी पूरी साजिश का पर्दाफाश करने के लिए उनसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने की जरूरत है।
कोर्ट ने 6 अभियुक्तों के रिश्तेदारों की याचिका पर उन्हें कोर्ट रूम में ही मिलने की इजाजत दी। कोर्ट ने उन रिश्तेदारों का पहचान पत्र देखा और उसके बाद मिलने की इजाजत दी। उनके रिश्तेदार करीब 5 मिनट ही उनसे मिल सके। जिन संदिग्धों को एनआईए ने कोर्ट में पेश किया, उनमें मुफ्ती मोहम्मद सुहैल उर्फ हजरत (29), अनास युनूस (24), राशिद जफर रक उर्फ जफर (23), सईद उर्फ सैयद (28), सईद का भाई रईस अहमद, जुबैर मलिक (20), जुबैर का भाई जैद (22), साकिब इफ्तेकार (26), मोहम्मद इरशाद (20 साल) और मोहम्मद आजम (35) है।